नौतनवा: लापता सिख युवक की लाश गोदाम में फंदे से झूलते मिली, पहुंची पुलिस
नौतनवा: लापता सिख युवक की लाश गोदाम में फंदे से झूलते मिली, पहुंची पुलिस
आई एन न्यूज़ नौतनवा डेस्क: नौतनवा कस्बे के नानक नगर निवासी सरदार बंटी सिंह 37 वर्ष की लाश रविवार की दोपहर को पड़ाव स्थित उनके गोदाम से बरामद हुए हैं । पुलिस मौके पर पहुंचकर लाश को अपने कब्जे में लेते हुए आवश्यक कार्रवाई में जुट गई है।
खबरों के मुताबिक पिछले 4 दिन से सरदार बंटी सिंह अपने घर से लापता थे उनके परिजन उनकी तलाश कर रहे थे, किंतु आज नौतनवा पड़ाव के पास स्थित उनके कपड़े की गोदाम में कुंडली से लटकते उनकी लाश मिली है। कपड़े की गोदाम के आसपास रहने वाले लोगों को गोदाम से उठ रहे तेज बदबू की सूचना स्थानीय पुलिस को दी पुलिस मौके पर पहुंचकर कपड़े की गोदाम को खोला तो बदबू से भरी लाश मिली। पुलिस ने लाश को लेकर आवश्यक कार्रवाई में जुट गयी है।
संबंध में चौकी प्रभारी नौतनवा संजय शाह ने बताया कि एक युवक की लाश फंदे से झूलते हुए मिली है, जो प्रथम दृश्या मामला आत्म हत्या का प्रतीत हो रहा है।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।