मौलाना ने अपनी छात्रा से किया निकाह,पहुंची पुलिस, पूछ ताछ
मौलाना ने अपनी छात्रा से किया निकाह,पहुंची पुलिस, पूछ ताछ
आई एन न्यूज पिपराइच डेस्क:
स्थानीय क्षेत्र के के रहने वाले मौलाना ने बीती रात में एक छात्रा से निकाह कर लिया। मामले की जानकारी होने पर पुलिस दोनों पक्ष को थाने ले आयी। स्वजन ने छात्रा की उम्र 19 साल बताते हुए सहमति से निकाह होने की जानकारी दी।
बताया गया है की मदरसे में पढ़ाने वाले 50 वर्षीय मौलाना का हाईस्कूल में पढ़ने वाली गांव की लड़की से प्रेम हो गया था। मामला उजागर होने पर गुरुवार को समाज के लोगों ने पंचायत बुलाई। जिसमें निकाह करने का फरमान सुना दिया गया। शिक्षक के पिता ने इसका विरोध किया और संपत्ति बंटवारे को लेकर आपत्ति जताई। जिसके बाद तय हुआ कि मौलाना अपनी आधी संपत्ति पहली पत्नी को देगा, उसके बाद छात्रा से निकाह करेगा।
मौलाना ने इस पर सहमति जताते हुए रात में ही निकाह कर लिया।
पिपराइच पुलिस को मामले की जानकारी हुई तो गांव में पहुंच गई।
पुलिस के मुताबिक छात्रा की उम्र 19 साल है। थाने पहुंचे दोनों पक्ष के लोगों ने सहमति से शादी से होने की बात बताई। मौलाना से पूछताछ के बाद पुलिस ने उसे छोड़ दिया।
गोरखपुर उत्तर प्रदेश।