ए0टी0एम0 कार्ड बदलकर फ्राड करने वाले दो को पुलिस ने दबोचा
ए0टी0एम0 कार्ड बदलकर फ्राड करने वाले दो को पुलिस ने दबोचा
आई एन न्यूज गोरखपुर डेस्क: पुलिस अधीक्षक कुशीनगर सचिन्द्र पटेल के निर्देशन में अपराध एंव अपराधियों के विरुध्द चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज थाना कप्तानगंज पुलिस टीम द्वारा दो यूवको को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 3 अदद एटीएम कार्ड, 2 अदद मोबाईल फोन, 360 रुपये
नगद बरामद किए हैं।
इन्स्पेक्टर कप्तानगंज गोपाल पाण्डेय ने बताया कि दोनो युवको द्वारा भीड़-भाड़ वाले एटीएम पर बूथ पर पहले से मौजूद रहकर यह देखते थे कि जो व्यक्ति कम जानकार दिखे या जिसे पैसा निकालने हेतु मदद की आवश्यकता रहती है उनके पीछे खड़े होकर मदद के बहाने बहुत ही सफाई से एटीएम कार्ड बदलकर उसी बैंक का दुसरा एटीएम कार्ड उस व्यक्ति को दे देते थे और फ्राड करके एकाउण्ट से पैसे निकाल लेते थे। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 207/2021 धारा 41/411/420/120बी भादवि व 66 डी आई0टी0 एक्ट में अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
पकड़े गये युवको ने अपना नाम
मनोज पाण्डेय पुत्र सुरेन्द्र पाण्डेय साकिन भुअनी चुवनी थाना घुघली जिला महराजगंज तथा राजू वर्मा पुत्र श्यामसुन्दर वर्मा साकिन भुअना थाना घुघली जिला महराजगंज के बताए गए हैं।
कुशीनगर उत्तर प्रदेश।