सोनौली बाडर: नेपाल रूपन्देही मे निषेधाज्ञा (लाक डाउन) 21 जून तक बढ़ा

सोनौली बाडर: नेपाल रूपन्देही मे निषेधाज्ञा (लाक डाउन) 21 जून तक बढ़ा

सोनौली बाडर: नेपाल रूपन्देही मे निषेधाज्ञा (लाक डाउन) 21 जून तक बढ़ा

आई एन न्यूज़ भैरहवा/ नेपाल
संवाददाता महेश गुप्ता
भारत नेपाल के सोनौली बार्डर से सटे पड़ोसी राष्ट्र नेपाल के रुपन्देही जिले में (निषेधाज्ञा) लाक डाउन आसार 7 गते/21 जून तक बढा दिया गया है। इस दौरान कुछ व्यापारियों को छूट भी मिली है।
सूचना अधिकारी जनक थापा ने इंडो नेपाल को बताया है कि
रुपन्देही में निषेधाज्ञा अवधि आज सोमबार समाप्त होनी वाली थी। किन्तु जिल्ला प्रशासन कार्यालय रुपन्देही ने कोरोना संक्रमण के मध्यनजर रखते हुए निषेधाज्ञा( लाक डाउन) को आसार 7 गते /21जून रात 12 बजे तक बढ़ाने का जिल्ला प्रशासन कार्यलय रुपन्देही द्धारा निर्णय किया है । जिसमे कुछ दुकाने खोलने की छूट दी गई है जैसे सब्जी,मीट,मछली सुबह 5 बजे से 8 बजे तक,अन्य दुकाने सुरक्षा मापदण्ड के अनुसार सुबह 11 बजे से 4 तक खुलेगा।

सोनौली बाडर: नेपाल रूपन्देही मे निषेधाज्ञा (लाक डाउन) 21 जून तक बढ़ा

रुपन्देही जिले के प्रमुख जिल्ला अधिकारी अस्मान तामाङ द्धारा जारी किए गए निर्देश में निषेधाज्ञा और बढ़ाने का निर्णय लिया। निषेधाज्ञा के समय में शान्ति सुरक्षा तथा सुव्यवस्था, स्वास्थ्य, खानेपानी, दुध, विद्युत, दमकल, सञ्चार, भन्सार, क्वारेन्टाइन, फोहोरमैला, व्यवस्थापन, इन्धन, एम्बुलेन्स, स्वास्थ्यकर्मी, दवा और अत्यावश्यक वस्तु तथा मालसमान लाने ले जाने वाली सवारी साधन अति आवश्यक सेवा बिना अन्य सम्पूर्ण दुकान, व्यवसाय और सेवा सञ्चालन पहले जैसी ही बन्द करने का निर्णय लिया है ।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे