नेपाल: पहाड़ गिरने से बुटवल पलपा, पोखरा मार्ग बंद, आवागमन ठप

नेपाल: पहाड़ गिरने से बुटवल पलपा, पोखरा मार्ग बंद, आवागमन ठप

नेपाल: पहाड़ गिरने से बुटवल पलपा, पोखरा मार्ग बंद, आवागमन ठप

आई एन न्यूज सोनौली डेस्क:
भारत- नेपाल के सोनौली बॉर्डर से सटे नेपाल रूपंदेही जिले में लगातार तीन दिनों से हो रही बारिश के कारण भूस्खलन से लुंबिनी प्रांत में दर्जनों सड़कें अवरुद्ध हो गई हैं। बुटवल-नारायणगढ़ खंड पर देवदह के पास डायवर्जन के कारण मंगलवार से अवरुद्ध ईस्ट-वेस्ट हाईवे को बुधवार को दोबारा नहीं खोला जा सका। बुटवल पालपा मार्ग बंद है।
लुंबिनी राज्य यातायात पुलिस कार्यालय बुटवल के प्रवक्ता डीएसपी दिलीनारायण पांडेय ने बताया कि लगातार हो रही बारिश के चलते बुधवार शाम तक हाईवे नहीं खुल पाएगा।
गौड़ापुल में भूस्खलन से 50 मीटर सड़क क्षतिग्रस्त हो गई है। नतीजतन, बुटवल से स्यांगजा पोखरा और गुलमी बगलुंग के लिए पालपा के रास्ते परिवहन सेवा शुरू करने में कुछ दिन लगेंगे।
हाईवे बंद होने के कारण बड़ी संख्या में मालवाहक ट्रके तथा यातायात वाहन जगह जगह रास्ते में खड़ी हैं। उन्हें तमाम दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे