महाव नदी के कटान स्थल का डीएम ने किया निरीक्षण, किसानों ने सुनाई पीड़ा

महाव नदी के कटान स्थल का डीएम ने किया निरीक्षण, किसानों ने सुनाई पीड़ा

महाव नदी के कटान स्थल का डीएम ने किया निरीक्षण, किसानों ने सुनाई पीड़ा
आई एन न्यूज बरगदवा डेस्क:
बरगदवां व परसामलिक क्षेत्र मे मंगलवार की शाम चार स्थानों पर टूटे महाव तटबंध से किसानों की हुई तबाही का निरीक्षण बुधवार की दोपहर जिलाधिकारी महराजगंज उज्जवल कुमार ने किया।
डीएम ने महाव तटबंध चार स्थान पर टूटने की खबर पर छितवनिया विशुनपुरा व अमहवा के पास महाव के टूटे तटबंध का निरीक्षण किया। इस दौरान मौके पर मौजूद खण्ड विकास अधिकारी अजय कुमार को स्टीमेट बनाकर भेजने का आदेश दिया व सिचाई विभाग से कटान स्थल को तत्काल भरवाने का निर्देश दिया ।
बुधवार की दोपहर कटान स्थल पर पहुंचे डीएम ने महाव नाले से हुए नुकसान का जायजा लिया ।इस दौरान मौजूद किसानों ने महाव से हो रही तबाही से जिलाधिकारी को अवगत भी कराया। डीएम ने किसानों की बातों को गंभीरता से सुना और उसका निराकरण का आश्वासन भी दिया।
जिलाधिकारी ने तत्काल राजस्व निरीक्षक शिवशंकर चौबे से बाढ़ पीड़ित किसानों की सूची तैयार करने का निर्देश दिया ।
इस मौके पर उपजिलाधिकारी नौतनवा रामसजीवन मौर्य, एसओ परसामलिक आदि लोग मौजूद रहे ।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे