चाइनीज मांझे से कटी 5 वर्षीय मासूम की गर्दन, लगे 36 टांके

चाइनीज मांझे से कटी 5 वर्षीय मासूम की गर्दन, लगे 36 टांके

चाइनीज मांझे से कटी 5 वर्षीय मासूम की गर्दन, लगे 36 टांके

आई एन न्यूज उदयपुर डेस्क: प्रदेश में भले ही चाइनीज मांझे पर प्रतिबंध लगा दिया गया हो लेकिन बाजारों में यह धड़ल्ले से बिक रहा है और लोगों के लिये जानलेवा साबित हो रहा है। लेकसिटी उदयपुर में एक बार फिर चाइनीज मांझे का कहर सामने आया है। यहां 5 वर्षीय एक मासूम की गर्दन चाइनीज मांझे से जबर्दस्त तरीके से कट लग गया। मासूम बच्ची को बचाने के लिये उसके 36 टांके लगाने पड़े हैं। दिल को दहला देने वाली यह घटना सामने आने के बाद से लोगों में जबर्दस्त आक्रोश व्याप्त है। चायनीज मांझे की शिकार हुई पांच वर्षीय अशना बानो बुधवार को पिता उमर फारूक के साथ बाइक पर आगे बैठकर अपनी दादी के घर से पारस तिराहे पर स्थित अपने घर पर आ रही थी। इसी दौरान छींपा कॉलोनी के पास चाइनीज मांझा हवा में लहराता हुआ आया और अशना की गर्दन को चीर दिया। उन्होंने बेटी को आनन-फानन में जैसे-तैसे अस्पताल पहुंचाया। वहां अशना की गर्दन पर 36 टांके लगाये गये हैं। मासूम अशना का इस समय हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है.
माता और पिता दोनों का रो-रोकर हुआ बुरा हाल
उत्तर प्रदेश।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे