13 अस्पतालो को नीमा स्मृती प्रतिष्ठान ने दिया 2 करोड 70 लाख का स्वास्थ्य सामाग्री
13 अस्पतालो को नीमा स्मृती प्रतिष्ठान ने दिया 2 करोड 70 लाख का स्वास्थ्य सामाग्री
आई एन न्यूज़ /भैरहवा/नेपाल
महेश गुप्ता
रुपन्देही जिला भैरहवा सिद्धार्थ नगरपालिका अंतर्गत प्रतिमान -नीमा स्मृति प्रतिष्ठान के पहल पर प्रोजेक्ट होप के सहयोग से कोरोना वाइरस का दूसरा चरण से बचाव के लिए आज अक्सिजन कन्सन्ट्रेटर 90 लीटर,अक्सिजन सिलिण्डर 115 पीस, मेडिकल टेन्ट 5 पीस,वाईप्याप मशीन5 पीस ,आईसीयू बेड 5 पीस,पीपीई2हजार 2 सौ पीस सेनिटाइजर 1हजार 1सौ 50 लिटर, सर्जिकल माक्स 12 हजार पीस,सर्जिकल ग्लोबस2 हजार पीस ,फेससील्ड 4 हजार पीस,सर्जिकल क्याप 4 हजार पीस उक्त सम्पूर्ण स्वास्थ सामग्री को 3 प्रादेशिक अस्पताल और 10 जिल्ला अस्पताल जिसमे 1.लुम्बिनि प्रादेशिक अस्पताल-बुटवल, 2. राप्ती प्रादेशिक अस्पताल- तुलसीपुर,3.भेरी प्रादेशिक अस्पताल-नेपालगंज,4.भीम अस्पताल-भैरहवा,5. पृथ्वीचन्द्र अस्पताल-नवलपरासी,6. कपिलवस्तु अस्पताल -तौलिहवा,7. रामपुर अस्पताल- तानसेन8. गुल्मी अस्पताल -तमघास,9 अर्घाखांची अस्पताल संधीखर्क,10. प्युठान अस्पताल- वीजुवार11.रोल्पा अस्पताल लिवाड़12.रुकुम अस्पताल, रुकुम पूर्व13.बर्दिया अस्पताल-गुलरिया को
लुम्बिनि प्रादेशिक अस्पताल को
लुम्बिनि प्रदेश सरकार के स्वास्थ्य तथा जनसंख्या मंत्री भोज प्रसाद श्रेष्ठ द्धारा स्वास्थ्य सामग्री हस्तान्तरण किया गया। जिसकी जानकारी प्रतिमान- नीमा स्मृति प्रतिष्ठान की कार्यकारी निर्देशक स्वाति थापा ने दी है।
इस मौके पर प्रतिमान- नीमा स्मृति प्रतिष्ठान के निर्देशक धरम बहादुर के.सी. मौजूद रही।
रूपन्देही नेपाल।