कोरोना से बेसहारा बच्चों से म‍िले योगी और क्या कहें — देखे पूरी खबर

कोरोना से बेसहारा बच्चों से म‍िले योगी और क्या कहें -- देखे पूरी खबर

कोरोना से बेसहारा बच्चों से म‍िले योगी और क्या कहें — देखे पूरी खबर

आई एन न्यूज गोरखपुर डेस्क:
उ०प्र० के सीएम योगी आद‍ित्‍यनाथ शुक्रवार सुबह गोरखनाथ मंदिर में जब कोरोना से माता पिता दोनों को खोने वाले जिले के पांच बच्चों से मिले तो उन्हें देख उनकी आंखें नम हो गईं। उन्‍होंने बेसहारा बच्‍चों को आश्‍वस्‍त क‍िया क‍ि सरकार उनकी पूरी मदद करेगी।
योगी जेल रोड पर स्थित एक बाल आश्रय गृह भी पहुंचे। दोनों मुलाकातों में उन्होंने बेसहारा बच्चों को स्नेहिल आशीष दिया। बोले, माता पिता का न रहना बेहद दुखदायी है लेकिन चिंता मत करो, मैं हूं ना। बच्चों को प्यार दुलार के साथ उपहार देते हुए कहा, उनके साथ सरकार हर पल खड़ी है।
एक एक कर उन्होंने बच्चों को दुलारते हुए उनके साथ आए लीगल गार्जियन से बात की। अभिभावक की तरह सबको समझाया, खूब पढ़ने लिखने को प्रेरित किया। कहा कि परवरिश से लेकर पढ़ाई तक सारा खर्च सरकार उठाएगी। बच्चे जब उनसे विदा लेने लगे तो उन्होंने सबको उपहार भी दिया।
उत्तर प्रदेश।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे