नेपाल से गिट्टी बालू निकासी पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाई रोक, व्यापारियों में मायूसी
नेपाल से गिट्टी बालू निकासी पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाई रोक, व्यापारियों में मायूसी
आई एन न्यूज सोनौली डेस्क: पड़ोसी राष्ट्र नेपाल से गिट्टी बालू की निकासी को लेकर जहां भारतीय व्यापारी सहित गिट्टी बालू से जुड़े नेपाल के नेपाली व्यापारी अभी कुछ दिन पहले ही बजट में आए निकासी को लेकर काफी प्रसन्न थे वही विपक्षी पार्टियों द्वारा उक्त मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट जाने के बाद जो निर्णय आया है उससे व्यापारियों में एक बार फिर उदासी छा गई है।
आज शुक्रवार को नेपाल के सुप्रीम कोर्ट ने कहां है कि पत्थर, बजरी और रेत की निकासी पर यह कहते हुए रोक लगा दी है कि प्राकृतिक संसाधनों के तत्काल लाभ और नुकसान के आधार पर निर्णय लेना उचित नहीं होगा। शुक्रवार को चीफ जस्टिस चोलेंद्र शमशेर जबरा, जस्टिस दीपक कुमार कार्की, जस्टिस मीरा खडका, हरिकृष्ण कार्की और विश्वंभर प्रसाद श्रेष्ठ की संवैधानिक बेंच ने फैसला सुनाया कि व्यापार में घाटा कम करने के नाम पर पत्थर और गिट्टी निकालना उचित नहीं है। इस निर्देश के साथ निकासी पर रोक लगा दिया है।
(साभार नेपाली मीडिया)