नौतनवा: दुकान और घर का ताला तोड़कर नगदी समेत लाखो की चोरी,पहुंची पुलिस
नौतनवा: दुकान और घर का ताला तोड़कर नगदी समेत लाखो की चोरी,पहुंची पुलिस
आई एन न्यूज़ नौतनवा डेस्क: व्यापारिक महत्व के कस्बा नौतनवा के सोनारी मुहल्ले में एक घर और दुकान का चोरों ने ताला तोड़कर नगदी समेत लाखो रूपये के जेवर पर हाथ साफकर चोरो ने नगर में दस्तक दे दिया है।
शुक्रवार की देर रात को नौतनवा के सबसे व्यस्त चौराहा हनुमान चौक से सटे सोनारी मुहल्ले में उर्मिला गोयल की दुकान और घर का ताला तोड़कर चोर घर में प्रवेश किया और घर के अंदर का भी एक ताला तोड़कर घर और दुकान को खंगाला जिसमें 15 हजार रु० नगद एक जोड़ा सोने का टप 2 पीस सोने की अंगूठी चोर लेकर चम्पत हो गये। घटना की सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी नौतनवां मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली।
इस संबंध में चौकी प्रभारी नौतनवा संजय शाही ने बताया कि एक दुकान/घर में ताला तोड़कर चोरी का प्रयास किया गया है, क्योंकि घर में कोई मौजूद नहीं था। उर्मिला गोयल पत्नी स्व० अशोक गोयल द्वारा तहरीर मिली है, आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
बताया गया है कि पूरा मामला सीसीटीवी में कैद हो गया है। पुलिस चोरों की तलाश में जुट गई है।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।