नौतनवा-सोनौली मार्ग गड्ढे में तब्दील,दर्जनों गिरकर हुए चोटिल, जिम्मेदार मौन
नौतनवा-सोनौली मार्ग गड्ढे में तब्दील,दर्जनों गिरकर हुए चोटिल, जिम्मेदार मौन
गड्ढे में गिर कर घायल लोगों को बचाने के लिए सभासद पप्पू खान स्वंय पटवा रहे गड्ढे में ईंट, हो रही प्रशंसा।
(अनस खान)
आई एन न्यूज़ सोनौली डेस्क: सोनौली से नौतनवा जाने वाली कुनसेरवा में स्थित प्रमुख मार्ग गड्ढे में तब्दील हो गया है। गंदे पानी से भरे गड्ढे में राहगीर गिरकर चोटिल हो रहे हैं, और जिम्मेदार मौन साथ रखें है।
खबरों के मुताबिक सोनौली नगर पंचायत क्षेत्र के बुध चौक से सटे सोनौली नौतनवा मार्ग गड्ढे में तब्दील हो गया है। मामूली से बारिश में या गड्ढा गंदे पानी से भर जा रहा है। मुख्य मार्ग होने के कारण लोगों को इस रास्ते आना जाना उनकी मजबूरी है। ऐसे में राहगीर आय दिन गंदे पानी से भरे गड्ढे में गिर कर घायल हो रहे हैं। अब तक दर्जनभर मोटरसाइकिल सवार युवक गड्ढे मे गिरकर बुरी तरह चोटिल हो चुके हैं। किसी का हाथ टूट गया है तो किसी का पैर टूट चुका है । सड़क में गड्ढे की शिकायत पीडब्ल्यूडी विभाग के जेई से की गई है लेकिन उन्होंने इस गड्ढे की तरफ ध्यान देना मुनासिब नहीं समझ रहे हैं।
राहगीरों की समस्या को देखते हुए आज वार्ड नंबर 6 गांधी नगर के सभासद पप्पू खान ने स्वय ईट गिरवा कर गड्ढे को पाटने का कार्य शुरू किया है। उनके इस सराहनीय कार्य की प्रशंसा हो रही है।
श्री खान ने कहा कि पीडब्ल्यूडी विभाग अगर शीघ्र इस पर कार्य नहीं किया तो हम वार्ड नंबर 6 और 8 की ग्रामीणों को लेकर सड़क पर उतरने के लिए बाध्य होंगे। जिसकी सारी जिम्मेदारी संबंधित विभाग की होगी।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।