नेपाल से भारत विदेशी मटर के तस्करी, 60 बोरी मटर समेत पिकप सीज
नेपाल से भारत विदेशी मटर के तस्करी, 60 बोरी मटर समेत पिकप सीज
आई एन न्यूज़ /नेपाल /भैरहवा
महेश गुप्ता
नेपाल रूपंदेही जिले की की पुलिस ने रोहिणी गावपालिका वडा नं.२ मैनिहवा मैं घेराबंदी कर नेपाली नंबर पर पिकअप लु १ ज २६४५ पर विदेशी मटर लादकर नेपाल से तस्करी कर भारतीय सीमा में जाने का प्रयास कर रहे उक्त पिकअप को नेपाल पुलिस ने दबोच कर पिकअप समेत 60 बोरी मटर को सीज कर भैरहवा भंसार कार्यालय को सौंप दिया है।
जिल्ला पुलिस कार्यालय रुपन्देही
प्रहरी प्रवक्ता (प्र.ना.उ.) सत्यनारायण थापा ने बताया है
कि पिकअप पर लगी मटर जो भारत जाने वाला था उसे दबोच कर आवश्यक कार्रवाई के बाद धरावा भंसार कार्य को सौंप दिया गया है। जिसकी कीमत लाखों में है।
रूपंदेही नेपाल।