यूपी समेत कई राज्यों में मुस्लिम बनाने वाले दो आरोपितों को यूपी ATS ने दबोचा
यूपी समेत कई राज्यों में मुस्लिम बनाने वाले दो आरोपितों को यूपी ATS ने दबोचा
आई एन न्यूज लखनऊ डेस्क: उत्तर प्रदेश में धर्मातंरणका बड़ा मामला सामने आया है। बड़ी संख्या में लोगों को मुस्लिम बनाने की जानकारी मिली है। उत्तर प्रदेश एटीएस ने इस खेल में लिप्त दो लोगों को गिरफ्तार करने के बाद उनके खिलाफ केस दर्ज किया है।
अपर पुलिस महानिदेशक एटीएस तथा कानून-व्यवस्था प्रशांत कुमार ने मीडिया कर्मियों को बताया कि उत्तर प्रदेश में मतांतरण का बड़ा खेल चल रहा है। यहां पर हमको गैर मुस्लिमों को मुस्लिम बनाने के कारनामे की जानकारी मिली तो हमने एटीएस को सक्रिय किया।
प्रदेश में सोची समझी साजिश के तहत इस प्रकार का मतांतरण किया जा रहा है। धर्मातंतरण के मामले में बड़ी तफ्तीश जारी है। मतांतरण के मामले में पकड़े गए आरोपितों ने एक हजार लोगों का धर्म बदलवाकर उन्हें मुस्लिम बनाने की बात स्वीकार की।
उमर तथा जहांगीर ने बताया कि इन लोगों को धन का लालच देकर एक हजार से अधिक लोगों का मतांतरण करवाया है। इनको आइएसआइ से इस काम के लिए फंडिंग होती थी। यह लोग मूक और बधिर बच्चों और महिलाओं को टार्गेट करते थे। मतांतरण के बाद महिलाओं की शादी भी कराई गई है। इस काम के लिए एक पूरा गिरोह काम कर रहा था। इन लोगों का रैकेट और भी कई राज्यों में सक्रिय होने की बात सामने आई है। इन दोनों लोगों ने मथुरा व वाराणसी समेत प्रदेश के कई जिलों में अभियान चलाकर मतांतरण करवाया है।
(सूत्र)