नौतनवा तहसील में सात सूत्री मांग को लेकर धरना शुरू, महिलाओं ने किया प्रदर्शन
नौतनवा तहसील में सात सूत्री मांग को लेकर धरना शुरू, महिलाओं ने किया प्रदर्शन
आई एन न्यूज नौतनवां डेस्क; नौतनवा विकासखंड कें ग्राम सभा अराजी सरकार उर्फ बैरीयहवा में पूर्व प्रधान द्वारा कराए गए तमाम विकास कार्यों में बरती गयी अनियमितता की जांच की मांग को लेकर आज उक्त गांव के सैकड़ों महिला-पुरुष नौतनवां तहसील पहुंच कर रुद्रदेव मणि त्रिपाठी जो आज से अनशन पर बैठे हुए हैं उनका समर्थन किया।
धरने पर बैठे श्रीमणि से तहसीलदार नौतनवा तथा इंस्पेक्टर नौतनवा दोनों लोग बारी बारी से मिलकर पूरी जानकारी ली।
आज मंगलवार की सुबह करीब 10:00 बजे आराजी सरकार उर्फ बैरियहवा निवासी रूद्र मणि त्रिपाठी अपने सात सूत्रीय जांच की मांग को लेकर तहसील परिसर में अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए है। श्री मणि ने कहां की वर्ष 2016 से लेकर 2021 तक कराए गए विकास कार्यों की
की मांग को लेकर आज से रुद्रदेव मणि त्रिपाठी धरने पर बैठ गए हैं उनका कहना है जब तक गांव में किए गए कार्यों में अनियमितता की जांच नहीं हो जाती तब तक हम धरने पर बैठे रहेंगे । श्री मणि ने सात प्रमुख मागो मे मुख्य रूप से स्वच्छ मिशन के अंतर्गत शौचालय नरेगा से पक्का वह मिट्टी कारवां अन्य कार्य प्राथमिक विद्यालय के का कायाकल्प इंटरलॉकिंग रोड बंगाली अंत्येष्टि स्थल कार्य का स्ट्रीट लाइट कार्य हैंडपंप मरम्मत व रिबोर के कार्य में काफी गोलमाल किया गया है। इसमें सरकारी धन की लूट हुई है। जिसको लेकर हम धाने पर है ज तब तक जांच जांच और कार्रवाई शुरू नहीं हो जाता हम धरने पर बैठे रहेंगे।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।