नहीं उजड़ेगा सोनौली कस्बा, शिवम का होगा भव्य स्वागत, सम्मान
नहीं उजड़ेगा सोनौली कस्बा, शिवम का होगा भव्य स्वागत, सम्मान
आई एन न्यूज़ सोनौली डेस्क: भारत नेपाल के अंतर्राष्ट्रीय महत्व का कस्बा सोनौली सड़क चौड़ीकरण से मुक्त हो गया है। चौड़ीकरण में कस्बे को उजड़ने से बचाने का मुहिम चेयरमैन प्रतिनिधि स्व० सुधीर त्रिपाठी का किया गया प्रयास अब रंग लाया है। श्री त्रिपाठी के सुपुत्र एवं चेयरमैन प्रनिनिघि शिवम त्रिपाठी द्वारा दिल्ली जाकर सांसद महाराजगंज के सहयोग से अपने पिता द्वारा छेड़े गए सोनौली बचाओ मुहिम को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने उसको मूल रूप दिया है।
अब नहीं उजड़ेगा सोनौली के इस खबर से सोनौली वासियों सहित व्यापारियों ने राहत की सांस ली है एक लंबे समय बाद उन्हे चैन की नींद आई है।
शिवम त्रिपाठी के प्रयास को लेकर सोनौली के लोग काफी प्रसन्न है। ऐसे में उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के सोनौली अध्यक्ष अजय उर्फ बबलू सिंह ने इंडो नेपाल न्यूज़ को बताया है कि स्वर्गीय सुधीर त्रिपाठी और उनके पुत्र शिवम त्रिपाठी के प्रयास से सोनौली नगर के लोगों की चिंताएं दूर हो गई है। ऐसे में शिवम का व्यापारी सहित नगर के गणमान्य नागरिकों ने सम्मानित करने का निर्णय लिया है। शीघ्र ही व्यापारी नेताओं के नेतृत्व में नगर के गणमान्य नागरिको द्वारा एक सम्मान समारोह आयोजित कर उन्हें सम्मानित किया जायेगा।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।