कोल्हुई ;किशोरी के साथ गैंगरेप, पहुंचे पुलिस कप्तान
कोल्हुई ;किशोरी के साथ गैंगरेप, पहुंचे पुलिस कप्तान
आई एन न्यूज कोल्हुई डेस्क:
स्थानीय थाना क्षेत्र के एक गांव में सामूहिक दुष्कर्म का मामला प्रकाश मे आया है।
बताया गया है की फोन पर नाबालिक लड़की को बुलाकर तीन लोगों ने सामूहिक दुष्कर्म कर मौके से फरार हो गए। घटना की खबर जैसे ही पुलिस सहित आम लोगों तक पहुंची मामले की गंभीरता को समझते हुए महाराजगंज पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता एवं फरेंदा सीओ सुनील दत्त दुबे फोर्स के साथ घटनास्थल पहुंचकर पूरी जानकारी ली और नाबालिक पीड़िता की तहरीर लेने के बाद मुकदमा दर्ज कर आरोपितों की तलाश में पुलिस जुट गई है।
पुलिस कप्तान महाराजगंज ने पत्रकारों को बताया कि कोल्हुई थाना क्षेत्र के मैनहवा गांव में एक नाबालिक युवती से एक गांव का है युवक कई दिनों से फोन पर बातचीत कर रहा था। जिसके बाद युवक ने आज फोन कर नाबालिग युवती को गांव के पास बुलाया जिसके बाद युवक पहले से ही अपने दो दोस्तों के साथ घात लगाए नाबालिग युवती का इंतजार कर रहा था। जैसे है युवती पहुंची सभी 3 युवकों ने नाबालिक युवती के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया।
श्री गुप्ता ने यह भी कहां जल्द ही दोनों युवकों गिरफ्तार कर लिया जाएगा, पुलिस टीम लगी हुई है।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।