सोनौली में कोरोना टीकाकरण कैंप आज,जायसवात समाज लगवाएगा टीका— संजीव

सोनौली में कोरोना टीकाकरण कैंप आज,जायसवात समाज लगवाएगा टीका--- संजीव

सोनौली में कोरोना टीकाकरण कैंप आज,जायसवात समाज लगवाएगा टीका— संजीव
आई एन न्यूज़ सोनौली डेस्क: भारत नेपाल के अंतरराष्ट्रीय महत्व कस्बा सोनौली में आज जायसवाल समाज सोनौली के अध्यक्ष संजीव जायसवाल के विशेष पहल पर कोरोना टीकाकरण कैंप का आयोजन सोनाली के नवनिर्मित नगर पंचायत कार्यालय में किया गया है।
आज शुक्रवार को करीब 11:00 बजे से शुरू हो रहे इस टीकाकरण कैंप में 18 से अधिक और 45 से अधिक दोनों उम्र के लोगों को लगाया जाना बताया गया है।
उक्त आशय की जानकारी देते हुए संजीव जायसवाल,जायसवाल समाज अध्यक्ष सोनौली ने इंडो नेपाल न्यूज को बताया कि सोनौली तथा आसपास के खासकर जायसवाल समाज के लोग वैक्सीन लगवाने में कोताही बरत रहे थे लेकिन उन्हें जागरूक किया गया और कस्बे में कैंप स्थापित कर सहजता के साथ उन्हें वैक्सिंग लग सके इसलिए कैंप का आयोजन हुआ है।
श्री जायसवाल ने सोनौली नगर के समस्त व्यापारियों सहित आमजन से भी अपील किया है कि वह अधिक से अधिक संख्या में टीकाकरण केंद्र पर पहुंचकर कोरोना रोधी वैक्सीनेशन अवश्य कराएं। जिससे कि कोरोना जैसे महामारी से अपने और अपने परिवार को बचाया जा सके।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे