फरेंदा:बारातियों से भरी बोलेरो को पिकअप ने मारी टक्कर, 14 गंभीर
फरेंदा:बारातियों से भरी बोलेरो को पिकअप ने मारी टक्कर, 14 गंभीर
आई एन न्यूज फरेंदा डेस्क:
फरेंदा थाना क्षेत्र के एनएच 24 पर परसा महंथ गांव के पास बीती रात करीब 11 बजे एक बारातियों से भरी बोलेरो बारातियों को लेकर फरेंदा के बाजारडीह की ओर जा रही थी। तभी एक तेज रफ्तार पिकअप ने उसको टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बोलेरो क्षतिग्रस्त हो गई और पिकअप भी पलट गई। इस दुर्घटना में 14 लोग बुरी तरह से घायल होने की खबर है।
घटना की सूचना मिलने पर फरेंदा कोतवाल गिरजेश उपाध्याय मौके पर पहुंच गए। बोलेरो में फंसे घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से बाहर निकाला और उन्हें इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ केंद्र भेजा।
कोतवाल ने बताया कि 5 लोगों को प्राथमिक उपचार देकर घर भेज दिया गया है। वहीं, गंभीर रूप से घायल 9 लोगों को डॉक्टरों ने गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है। महाराजगंज उत्तर प्रदेश