सोनौली:किसानो की समस्या की निदान के लिए शास्त्री नगर पहुंचे शिवम
सोनौली:किसानो की समस्या की निदान के लिए शास्त्री नगर पहुंचे शिवम
आई एन न्यूज सोनौली डेस्क:
नगर पंचायत सोनौली वार्ड नंबर 3 शास्त्री नगर परीक्षेत्र के सिवान में बरसात की पूरी तरह से पानी भर जाने के बाद किसानों की समस्या उत्पन्न हो गया और किसान परेशान रहा।
शुक्रवार की दोपहर को शास्त्री नगर के तमाम किसान नगर पंचायत कार्यालय पहुंचकर चेयरमैन प्रतिनिधि सोनौली शिवम त्रिपाठी से मिलकर किसानों ने अपनी समस्या से औगत कराया जिस पर शिवम स्वय किसानो को साथ लेकर मौके पर पहुंचकर समस्या को देखा और तत्काल जेसीबी बुलाकर जल निकासी की व्यवस्था की। शिवम के इस कार्य की सबने प्रसंसा किया।
वार्ड के सभासद प्रेम यादव ने शिवम का स्वागत किया और कहां की आपके प्रयास से इस वार्ड के लोगो की बड़ी समस्या का निदान हुआ है।जला निकासी की व्यवस्था से किसानो को बड़ी राहत मिला गयी है। अशफाक शेख , रक्षा प्रसाद गुप्ता, अलीशेर खान, सभासद बेचन प्रसाद , अफरोज खान सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद रहे।
महराजगंज उ०प्र०।