सोनौली: जुगौली गांव में खूनी संघर्ष, चाकूबाजी में तीन की हालत गंभीर,पहुंची पुलिस

सोनौली: जुगौली गांव में खूनी संघर्ष, चाकूबाजी में तीन की हालत गंभीर,पहुंची पुलिस

सोनौली: जुगौली गांव में खूनी संघर्ष, चाकूबाजी में तीन की हालत गंभीर,पहुंची पुलिस

आई एन न्यूज़ सोनौली डेस्क:
सोनौली कस्बे से सटे जुगौली गांव में आज शाम को दो पक्षों में मारपीट के दौरान हुए चाकूबाजी में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं जबकि आधा दर्जन से ऊपर चोटिल बताए जा रहे हैं।
खबरों के मुताबिक शुक्रवार की शाम को करीब शाम 6:00 बजे सोनौली कोतवाली क्षेत्र के जुगौली गांव में सड़क के किनारे टेनी नामक व्यक्ति का मकान है। वहां कुछ निर्माण हो रहा है। और पिलर ढाले गए हैं। पिलर को पकड़कर कलामुद्दीन कहीं जा रहा था, इसी बीच टेनी की नजर पिलर पकड़े कलामुद्दीन पर पड़ गई और कहा सुनी हो गया। मामला शांत भी हो गया था। किंतु पुनः करीब 8:00 बजे रात मे दोनों पक्ष कलामुद्दीन और टेनी फिर भड़क गए और दोनों पक्षों से गोलबंद होकर करीब दर्जन भर लोग लाठी डंडा और चाकू लेकर उतर गए । जमकर मारपीट हुआ जिसमें कुछ के सर फटे हैं और 3 को चाकू भी लगा हैं। हालत गंभीर है। घायलो का इलाज एक अस्पताल चल रहा है। दोनों पक्षों से मारपीट में जहरउद्दीन ,निजाबुन, तबारक, कलामुद्दीन, मुबारक, टेनी, छोटकान सहित कई लोग चोटिल हैं। इनमें तीन की हालत गंभीर है।
इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक सोनौली दिनेश तिवारी ने बताया कि जुगौली गांव में दो पक्षों के बीच मारपीट हुए हैं। चाकूबाजी होने की खबर है। किसी पक्ष ने अभी तहरीर नहीं दिया है। घायलों का इलाज हो रहा है।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे