गांव की मिट्टी की खुशबू सदैव मेरे हृदय में विद्यमान–राष्ट्रपति

गांव की मिट्टी की खुशबू सदैव मेरे हृदय में विद्यमान--राष्ट्रपति

गांव की मिट्टी की खुशबू सदैव मेरे हृदय में विद्यमान–राष्ट्रपति
आई एन न्यूज कानपुर डेस्क: आज रविवार की सुबह राष्ट्रपति पैतृक गांव परौंख पहुंचे तो ग्रामीणों की खुशी दोगुनी हो गई।
चार साल के लंबे इंतजार के बाद
राष्ट्रपति अपने गांव पहुंचे। गांव में पथरी देवी मंदिर में पूजन के बाद राष्ट्रपति ने गांव वासियों से मिलकर संबोधन में अपना प्यार और यादें बयां कीं।
परौंख गांव में कार्यक्रम में मुख्‍यमंत्री के बाद राष्‍ट्रपति ने संबोधन शुरू किया। उन्‍होंने कहा कि मेरे आगमन पर आप जितने खुश हैं उससे ज्यादा कहीं खुशी मुझे है। गांव आकर उन्हें बहुत ही अच्छा महसूस हुआ।
लोगों ने पुष्प वर्षा कर स्‍वागत किया, यह देखकर मैं आनंदित हूं। हेलीकाप्टर से उतरने के बाद मैंने सबसे पहले अपनी जन्मभूमि को चरण स्पर्श किया। इस बार काफी विलंब से गांव आना हुआ। कामना करता हूं कि आगे से ऐसा न हो। गांव आकर सबसे पहले पथरी देवी के दर्शन किए और उनका आशीर्वाद लिया। बाबा साहब भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने का सौभाग्य भी मुझे मिला।
मुख्यमंत्री याेगी आदित्यनाथ ने वादा किया है कि जल्‍द ही यहां पर बाबा साहब की भव्य संगमरमर की प्रतिमा बनवाई जाएगी। इसके बाद मैं अपने पुश्तैनी मकान गया, जिसे मिलन केंद्र के रूप में परिवर्तित कर दिया गया है। मुझे संतोष है कि केंद्र सरकार बेहतर तरीके से काम कर रही है। मुख्यमंत्री जी ने सुझाव दिया है कि यहां पर महिला उत्थान से संबंधित कार्यक्रम आयोजित किए जाएं। राष्ट्रपति ने कहा कि वह जहां तक पहुंचे हैं, उसके लिए गांव की मिट्टी का आशीर्वाद है, यह मेरी जन्मभूमि नहीं, बल्कि प्रेरणा स्थल है।
राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द ने कहा कि मैं कहीं भी रहूं, मेरे गांव की मिट्टी की खुशबू और मेरे गांव के निवासियों की यादें सदैव मेरे हृदय में विद्यमान रहती हैं। मेरे लिए परौंख केवल एक गांव नहीं है, यह मेरी मातृभूमि है, जहां से मुझे, आगे बढ़कर, देश-सेवा की सदैव प्रेरणा मिलती रही। गांव में सबसे वृद्ध महिला को माता तथा बुजुर्ग पुरुष को पिता का दर्जा देने का संस्कार मेरे परिवार में रहा है, चाहे वे किसी भी जाति, वर्ग या संप्रदाय के हों। आज मुझे यह देख कर खुशी हुई है कि बड़ों का सम्मान करने की हमारे परिवार की परंपरा अब भी जारी है।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे