सोनौली बॉर्डर: लाखों रुपए के नशीले इंजेक्शन के साथ महिला गिरफ्तार

सोनौली बॉर्डर: लाखों रुपए के नशीले इंजेक्शन के साथ महिला गिरफ्तार

सोनौली बॉर्डर: लाखों रुपए के नशीले इंजेक्शन के साथ महिला गिरफ्तार
आई एन न्यूज़ सोनौली डेस्क:
भारत-नेपाल सीमा से सटे सोनौली कोतवाली क्षेत्र के भगवानपुर सरहद पर भारत से नेपाल अवैध रूप से ड्रग्स की एक बड़ी खेप को लेकर जा रही महिला को पुलिस और एसएसबी की संयुक्त टीम ने उसे हिरासत में लेकर जांच कर उसके पास से 25 सौ पीस नशीला इंजेक्शन बरामद कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।
रविवार की दोपहर को कोमल प्रसाद मिश्र क्षेत्राधिकारी नौतनवा ने सोनौली कोतवाली में पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में नशीले पदार्थों के खिलाफ चले अभियान के जांच के क्रम में प्रभारी निरीक्षक सोनौली दिनेश तिवारी के नेतृत्व में आज सुबह 7:00 बजे भगवानपुर के पास पुलिस ने एक संदिग्ध महिला को रोककर उसके झोले की तलाशी लिया तो झोला में छुपा कर रखा गया 25 सौ पीस नशीला इंजेक्शन बरामद कर उसे गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार महिला ने अपना नाम मालती हरिजन पत्नी हरि हरिजन निवासी लोध पुरवा गांव पालिका ओमसतिया वार्ड नंबर 4 थाना धकधई जिला रूपंदेही नेपाल बताया है। पुलिस ने उक्त महिला को 8/ 21 एंडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे