सोनौली क्षेत्र के प्रत्येक वार्डो में कल से होगा कोरोना टीकाकरण-शिवम त्रिपाठी
सोनौली क्षेत्र के प्रत्येक वार्डो में कल से होगा कोरोना टीकाकरण-शिवम त्रिपाठी
कोरोना मुक्त वार्ड की दिशा में हुई बैठक, वार्ड सभासदों को सौंपी गई जिम्मेदारी, बृहस्पतिवार को हॉस्पिटल फरेंदी तिवारी, कुनसेरवा प्राइमरी पाठशाला पर लगेगा कैम्प।
आई एन न्यूज सोनौली डेस्क:
भारत नेपाल सीमा पर स्थित अंतर्राष्ट्रीय महत्व का कस्बा सोनौली नगर पंचायत कार्यालय में नगर पंचायत क्षेत्र को कोरोना मुक्त बनाएं जाने की दिशा में सभी सभासद स्वास्थ्य विभाग एवं नगर के गणमान्य नागरिक व्यापारियों के साथ एक बैठक संपन्न हुआ।
बैठक की अध्यक्षता स्वयं सोनौली नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि शिवम त्रिपाठी ने किया।
बैठक मे शिवम त्रिपाठी अध्यक्ष नगर पंचायत सोनौली प्रतिनिधि नगर पंचायत क्षेत्र के सभी वार्डों को कोरोना मुक्त वार्ड बनाने के लिए चर्चा किया और सभी के सुझाव लेते हुए उनको जिम्मेदारी सौंपी गयी।और निर्णय लिया कि गुरुवार से प्रत्येक वार्ड में कोरोना टीकाकरण के लिए कैंप लगाए जाएंगे।
इस मौके पर शिवम त्रिपाठी ने कहा कि अपने नगर पंचायत क्षेत्र को हर हाल में कोरोना मुक्त बनाना है। इसके लिए हम सभी लोगों को लगना पड़ेगा। प्रत्येक वार्ड में कैंप होंगे, स्वास्थ्य विभाग की टीम जो टीकाकरण करेगा उनकी देखरेख के साथ-साथ वार्डों में घूमकर प्रत्येक व्यक्ति को जागरूक करना होगा कि वह टीका केंद्र पर पहुंचकर कोरोना टीका लगवाए।
श्री त्रिपाठी ने यह भी कहा कि
इस कैम्प में 18 वर्ष से ऊपर के सभी आयू वर्ग के लोगो का टीकाकरण होगा इससे लोगो के अन्दर जागरूकता आएगी। ततपश्चात टीकाकरण में सरलता व सहजता आएगी और शत प्रतिशत टीकाकरण कराना आसान होगा तभी “मेरा वार्ड कोरोना मुक्त वार्ड, के उद्देश्यों की पूर्ति हो पायेगी।
इस अवसर पर उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के अध्यक्ष बबलू सिंह, सभासद पप्पू खान, अमीर आलम, अफरोज खान, राजकुमार नायक, राधेश्याम यादव, करम हुसैन, बेचन प्रसाद, विनोद कुमार, प्रेम यादव, वकील अहमद, सुरेंद्र विश्वकर्मा , विनय यादव, निजामुद्दीन खान, प्रेम जायसवाल, अमित जायसवाल हरिनाथयादव, मुदिता त्रिपाठी बीसीपीएम, बबीता जायसवाल (आशा) आदि लोग उपस्थित रहे।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।