सोनौली: पुलिस की घेराबंदी में 6 जुवाड़ी गिरफ्तार
सोनौली: पुलिस की घेराबंदी में 6 जुवाड़ी गिरफ्तार
आई एन न्यूज़ सोनौली डेस्क: सोनौली कोतवाली क्षेत्र के मिश्रौलिया के पास पुलिस ने घेराबंदी कर आधा दर्जन लोगों को ताश के पत्तों के साथ गिरफ्तार किए जाने की खबर है।
खबरों के मुताबिक सोनौली पुलिस कोतवाली क्षेत्र के नौडीहवा गांव के पास एक बगीचे में मनोरंजन के तौर पर जुआ खेल रहे थे जिसे घेराबंदी कर आधा दर्जन लोगों को ताश के पत्तों के साथ गिरफ्तार कर लिया। हालांकि पकड़े गए लोगों के पास या फड़ से किसी तरह की कोई बरामदगी नहीं हुई है।
इस संबंध में इंस्पेक्टर सोनौली दिनेश कुमार तिवारी ने बताया कि 6 जुवाड़ी पकड़े गए है और उनके विरुद्ध विधिक कार्रवाई की जा रही है।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।