नौतनवा: कोवैक्सीन की दूसरी डोज के लिए बड़ी संख्या में लोग परेशान
नौतनवा: कोवैक्सीन की दूसरी डोज के लिए बड़ी संख्या में लोग परेशान
आई न्यूज़ नौतनवा डेस्क: नौतनवा विधानसभा क्षेत्र में कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर एक बार फिर से बड़ा संकट उत्पन्न हो गया है। इस समय जहां एक तरफ कोविशील्ड वैक्सीन उपलब्ध है। वही को वैक्सीन के लिए लोग मारे मारे फिर रहे हैं। नौतनवा कस्बे के सभी अस्पतालों पर पिछले महीने बड़ी संख्या में लोगों को को वैक्सीन लगा है। और अब दूसरे डोज के लिए लोग मारे मारे फिर रहे हैं। किसी भी अस्पताल पर कोवैक्सीन नहीं है। चिकित्सकों का मानना है कि अगर कोई वैक्सीन अपने निर्धारित समय पर या उसके आसपास नहीं लगा तो पहले इंजेक्शन या प्रथम डोज का कोई मतलब नहीं रह जाएगा।
इस सूचना ने कोवैक्सीनेशन कराने वाले लोगों को बेचैन कर दिया है। बड़ी संख्या में लोग सीएससी पीएससी अस्पतालों का चक्कर काट रहे हैं। चिकित्सकों का कहना है कि को वैक्सीन इस समय उपलब्ध नहीं है। जिसके कारण दूसरा डोज का वैक्सीनेशन नहीं हो पा रहा है।
बता दें कि अभी पिछले महीने को वैक्सीन पर्याप्त मात्रा में था लेकिन जिनको कोविडशील्ड लग गया था वह दूसरे डोज के लिए काफी परेशान रहे । जबकि अब कोविडशील्ड पर्याप्त मात्रा में आ गया है। लेकिन को वैक्सीन अस्पतालों से गायब हो गया है। लोग खासा परेशान हैं। लोगों में वैक्सीनेशन को लेकर आक्रोश भी उत्पन्न हो रहा है।
इस संबंध में मुख्य चिकित्सा अधिकारी महाराजगंज एके श्रीवास्तव ने बताया कि को वैक्सीन केवल जिले पर उपलब्ध है, कोवैक्सीन को लेकर थोड़ी दिक्कत है जिन्हें कोवैक्सीन लगवाना हो वह महाराजगंज आए मुझसे संपर्क करें तो को वैक्सीन लग सकता है। अन्य अस्पतालों के लिए कोवैक्सीन की व्यवस्था की जा रही है।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।