नौतनवा: सड़क दुर्घटना में बाइक सवार युवक की मौत
नौतनवा: सड़क दुर्घटना में बाइक सवार युवक की मौत
आई एन न्यूज़ नौतनवा डेस्क:
नौतनवा थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग पर चंडीथान के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से 26 वर्षीय अनिल यादव की मौत हो गई है । घटना की सूचना मिलते ही 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंचकर युवक को नौतनवा डॉ घनश्याम कुमार अस्पताल पहुंचाया । यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया है।
खबरों के मुताबिक नौतनवा थाना क्षेत्र के बैरिया हुआ गांव निवासी अनिल यादव अपनी बाइक से आज सुबह कहीं जा रहे थे कि चंडी थान में किसी अज्ञात वाहन ने उन्हें ठोकर मार दिया और उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई । घटना की सूचना निशुल्क एंबुलेंस सेवा को दी गई एंबुलेंस मौके पर पहुंचकर तत्काल उन्हें नौतनवा स्थित डॉक्टर घनश्याम कुंवर अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया है। मृतक फ्लिपकार्ट नमक किसी कंपनी में कार्य करता है। और अपनी बाइक से कहीं जा रहा था। मृतक परिजन भी अस्पताल पहुंच गए हैं।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।