कोरोना टीका लगवाए, न डरें न अफवाहों के चक्कर में पड़े– शिवम त्रिपाठी
कोरोना टीका लगवाए, न डरें न अफवाहों के चक्कर में पड़े– शिवम त्रिपाठी
आई सन न्यूज सोनौली डेस्क:
आदर्श नगर पंचायत सोनौली क्षेत्र को कोरोना मुक्त बनाने की दिशा में आज गुरुवार को नगर पंचायत सोनौली के प्राथमिक विद्यालय कुनसेरवा एवं प्राथमिक विद्यालय वार्ड नं०4 मधवरामनागर में लगाए गए कोरोना टीकाकरण कैंप का उद्घाटन रिबन काटकर शिवम त्रिपाठी अध्यक्ष प्रतिनिधि नगर पंचायत सोनौली ने किया।
इस अवसर पर अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री त्रिपाठी ने कहा कि कोरोना टीका से आप लोग थोड़ा भी ना डरें और ना ही अफवाहों के चक्कर में पड़े ।आप सभी से आग्रह है की कोरोना का टीका अवश्य लगवायें तभी हम लोग कोरोना से विजय प्राप्त कर सकते हैं।
इस मौके पर सभासद अफरोज खान, विनोद कुमार, बेचन प्रसाद, आशुतोष त्रिपाठी, पुर्णवासी गौड़, स्वास्थ्य विभाग से मुदिता त्रिपाठी धर्मेंद्र शाही, बबिता जयसवाल सहित तमाम लोग उपस्थित रहें।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश