सोनौली बार्डर: 75 निराश्रित परिवारों को ‘सेवा’ ने बाटा राहत सामग्री

सोनौली बार्डर: 75 निराश्रित परिवारों को 'सेवा' ने बाटा राहत सामग्री

सोनौली बार्डर: 75 निराश्रित परिवारों को ‘सेवा’ ने बाटा राहत सामग्री
आई एन न्यूज सोनौली डेस्क:
सरहदी क्षेत्र के तीन ग्राम सभा के75 अति निराश्रित परिवारों को आज इंस्पेक्टर सोनौली दिनेश कुमार तिवारी तथा एसएसबी 22 वी वाहिनी की सहायक कमांडेंट संजय प्रसाद की अध्यक्षता में
मानव सेवा संस्थान के बैनर तले राहत सामग्री वितरित किया गया।
शुक्रवार की दोपहर को मानव सेवा संस्थान सेवा गोरखपुर के शाखा कार्यालय सोनौली के खुला आश्रय गृह पर आयोजित राहत सामग्री वितरण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एसएसबी 22 वाहिनी सोनौली के सहायक कमांडेंट संजय प्रताप तथा कोतवाल सोनौली दिनेश कुमार तिवारी द्वारा सभी निराश्रित परिवारों को राहत सामग्री वितरित किया।
इस मौके पर संजय प्रसाद ने कहा कि मानव सेवा संस्थान का कार्य काफी सराहनीय है कोरोना जैसे महामारी के समय में निराश्रित परिवारों को सहयोग देकर उन्हे कोरोना के प्रति उन्हें जागरूक कर रहे हैं। इस कार्य की जितनी भी प्रशंसा की जाए कम है।
वितरण कार्यक्रम में मुख्य रुप से मानव सेवा संस्थान सेवा सोनौली के सेंटर प्रभारी चंद्रशेखर सिंह, सहायक महबूब आलम, शारदा देवी, रीता मिश्रा, बबीता प्रजापति के साथ-साथ ग्रामसभा गनवरिया आरती देवी, जारा अंबालिका, श्याम कार्ड से सुधा देवी गांव की वालंटियर मौजूद रही।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे