पुलिस को और संवेदनशील बनकर जनता के पास जाना होगा–नवनियुक्त डीजीपी

पुलिस को और संवेदनशील बनकर जनता के पास जाना होगा--नवनियुक्त डीजीपी

पुलिस को और संवेदनशील बनकर जनता के पास जाना होगा–नवनियुक्त डीजीपी
आई एन न्यूज लखनऊ डेस्क: यूपी० के नवनियुक्त पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) मुकुल गोयल ने शुक्रवार को राज्य के पुलिस विभाग के मुखिया का पदभार संभालते ही कहा कि कानून व्यवस्था को और सुदृढ़ बनाना ही प्राथमिकता है। सभी को सुरक्षा का अहसास दिलाना ही पुलिस की प्राथमिकता में है। अपराध नियंत्रण जनता की मदद के बिना संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि पुलिस को और संवेदनशील बनकर जनता के पास जाना होगा।
डीजीपी मुख्यालय में पत्रकारों से बातचीत में मुकुल गोयल ने कहा कि पांच वर्षों के बाद लखनऊ आया हूं। नए डीजीपी ने कहा कि कई बार छोटे-छोटे अपराधों की अनदेखी बड़ी घटनाओं को जन्म देती है। पुलिसकर्मियों को अधिक संवेदनशील होकर हर छोटी घटना में करवाई का संदेश भी देना होगा। मैं चाहूंगा कि अधिकारी फील्ड में जाएं और थाना स्तर पर पीड़ितों की सुनवाई और कार्रवाई की समीक्षा करें।
डीजीपी मुकुल गोयल ने कहा कि कानून व्यवस्था को बनाए रखना चुनौती है। उन्होंने पुलिसिंग में तकनीकी के और अधिक समावेश पर विशेष जोर देने की बात भी कही।
कानपुर के बहुचर्चित बिकरू कांड पर मुकुल गोयल बोले कि कुछ छोटी गलतियों की वजह से इतनी बड़ी घटना हुई थी। कई वर्षों से अपराधियों और कुछ पुलिसकर्मियों के बीच गठजोड़ बना था, जिसे ठीक ढंग से देखा नहीं गया।
नए डीजीपी मुकुल गोयल ने पत्रकारों से वार्ता में यह भी कहा कि हर अधिकारी की अपनी सोच होती है और वह अपनी तरह से काम करता है। पुलिस को और संवेदनशील बनकर जनता के पास जाना होगा।
वरिष्ठ अधिकारी फील्ड में जाएं और थाना स्तर पर सुनिश्चत कराएं कि हर पीड़ित की सुनवाई हो। साथ ही अच्छा काम करने वाले पुलिसकर्मियों को शाबाशी देकर मनोबल भी बढ़ाया जाए।
डीजीपी ने अधीनस्थों को सीधा संदेश दिया कि कहीं भी निर्दोष का उत्पीड़न न हो और किसी भी दोषी को बख्शा न जाए। आगामी त्योहारों व विधानसभा की चुनौतियों से निपटने के लिए उन्होंने इंटरनेट मीडिया के जरिये अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी नजर रखने व समय रहते ठोस कार्रवाई किए जाने की बात भी कही। कहा कि साइबर क्राइम पर प्रभावी नियंत्रण व जहरीली शराब के कारोबार पर शिकंजा कसना भी उनकी प्राथमिकता में रहेगा। डीजीपी मुख्यालय में उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक कर कई अहम बिंदुओं पर चर्चा भी की।
इससे पहले शुक्रवार सुबह नवनियुक्त डीजीपी मुकुल गोयल नई दिल्ली से लखनऊ के चौधरी चरण सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंचे। वह एयरपोर्ट से सीधे हनुमान सेतु मंदिर पहुंचे। वहां पर दर्शन-पूजन के बाद वह लोक भवन गए। वहां उन्होंने सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ करीब आधा घंटा तक मुलाकात की। इसके बाद वह सिग्लेचर बिल्डिंग के लिए रवाना हो गए। 30 जून को सेवानिवृत होने के बाद हितेश चंद्र अवस्थी ने डीजीपी का कार्यभार एडीजी कानून-व्यवस्था प्रशांत कुमार को सौंपा था।
बता दे की डीजीपी मुकुल गोयल मूल रूप से उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर के रहने वाले हैं। वह उनका जन्म स्थान अल्मोड़ा है और उन्होंने आईआईटी दिल्ली से इंजीनियरिंग की पढ़ाई की, जिसके बाद एमबीए किया।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे