टीकाकरण को अंतिम व्यक्ति तक पहुचाना हम सबकी जिम्मेदारी— गुड्डू खान
टीकाकरण को अंतिम व्यक्ति तक पहुचाना हम सबकी जिम्मेदारी— गुड्डू खान
आई एन न्यूज नौतनवा डेस्क;
मेरा वार्ड-कोरोना मुक्त वार्ड, के तहत आज नौतनवा के वार्ड नं0 04 विष्णुपुरी नगर,वार्ड नं0 05 अम्बेडकर नगर व वार्ड नं0 06 बाल्मिकी नगर में चल रहे दो दिवशीय कोरोना टीकाकरण अभियान तथा नौतनवा नगर पालिका अध्यक्ष गुड्डू खान के प्रयास से मॉडल प्राथमिक विद्यालय नौतनवा मे सेकेण्ड डोज के लिए लगे विशेष कैम्प का उद्दघाटन पालिका अध्यक्ष ने रिवन काटकर किया।
शनिवार को टीकाकरण केंद्र पर भारी संख्या में उमड़े लोगो के उत्त्साह को देख पालिका अध्यक्ष ने खुशी व्यक्त की।
इस मौके पर पालिका अध्यक्ष ने अपने सम्बोधन में कहा कि “एक अपील पर टीकाकरण केंद्र पर आये इतने लोगो को देखकर ये लग रहा हैं कि टीकाकरण अभियान अब अपने पूरी रफ्तार में है। इस रफ्तार को अब अंतिम व्यक्ति तक पहचाना हम सबकी जिम्मेदारी हैं, क्योंकि अगर एक भी व्यक्ति इससे वंचित रहा तो संक्रमण फैलने की शंका बनी रहेगी।
इस अवसर पर बन्टी पाण्डेय, सभासद शाहनवाज खान,अमित यादव, अनिल पटवा,मो0 शकील,डॉ0 राजीव शर्मा,हरिनाथ यादव, प्रमोद पाठक,खुर्शेद आलम,ए0एन0 एम0 दुर्गावती देबी,आंगनबाड़ी कार्यकत्री रेखा गौतम, शकुन्तला देबी,मंजुला चौधरी,विजय लक्ष्मी आदि के अलावा भारी संख्या में वार्डवासी तथा स्वास्थ कर्मी उपस्थित रहे।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।