महाव: बाध मरम्मत के नाम पर फिर शुरू हुआ खेल
महाव: बाध मरम्मत के नाम पर फिर शुरू हुआ खेल
ग्राम पंचायत करेगी टूटे बांध की मरम्मत,डीएम ने दिया था सिंचाई विभाग को बांध मरम्मत का निर्देश, ग्राम पंचायत को दिया गया है एनओसी : सिचाई विभाग
(महेंद्र गुप्ता)
आई एन न्यूज बरगदवा डेस्क:
महाव नाला के किसानों के किस्मत में सिर्फ तबाही ही लिखी है। बीते मंगलवार को नाला का बाँध चार स्थानो पर टूट गया है। जिसमें जिलाधिकारी ने टूटे बाँध के निरीक्षण के दौरान बीडीओ नौतनवा को एस्टिंमेट बनाने का निर्देश दिया था। ग्रामीणों के पूछे जाने उन्होंने बताया कि टूटे स्थानों पर मनरेगा से काम नहीं कराने की बात कही थी और सिंचाई विभाग को निर्देश दिया था कि जलस्तर घटने के बाद मरम्मत का आदेश दिया था । लेकिन सिंचाई विभाग अब एनओसी के नाम पर पल्ला झाड़ रहा है।
ग्राम पंचायत को जारी है एनओसी : सिंचाई विभाग
महाव का जलस्तर कम होने के बावजूद भी चार स्थानो पर टूटे तटबंध का मरम्मत होता नजर नहीं आ रहा है। आलम यह है कि खैरहवां दूबे, बिशुनपुरा, अमहवा के पास बीते मंगलवार को टूटे कटान स्थल की मरम्मत नहीं हो सका है। इस बावत जब सिचाई विभाग के जेई से पूछा तो उन्होनें कहा कि ग्राम पंचायतो को एनओसी जारी किया गया है। मनरेगा से ही टूटे बाँध का मरम्मत होना है। सिचाई विभाग महाव नाला में सिर्फ सिल्ट सफ़ाई का काम कराती है। अलग से कोई बजट बाँध बनाने के लिए नहीं मिलता है। उन्होंने बताया कि नौतनवा बीडीओ को एक अलग से चिट्ठी सिचाई विभाग ने जारी किया है कि किसी भी ग्राम पंचायत को अब महाव नाला के लिए एनओसी लेने की जरूरत नहीं है। कुल मिलाकर यह कहा जा सकता है कि बाद मरम्मत के नाम पर एक बार फिर से खेल शुरू हो गया है।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश