नौतनवा: मोटर मालिकों का हंगामा, ओवरलोड न चलेंगे न चलने देंगे– पप्पू खान
नौतनवा: मोटर मालिकों का हंगामा, ओवरलोड न चलेंगे न चलने देंगे– पप्पू खान
आई एन न्यूज़ सोनौली डेस्क: भारत नेपाल के रेल का अंतिम माल गोदाम नौतनवा से माल सामान लोड कर नेपाल जाने वाले मालवाहक ट्रकों के स्वामियों ने आज से एक बैठक कर अंडरलोड चलने की मांग क्या है।
आज रविवार की दोपहर को नौतनवा के कुनसेरवा स्थित गिट्टी मंडी में ट्रक ऑपरेटर कल्याण समिति नौतनवा के अध्यक्ष पप्पू खान की अध्यक्षता में नौतनवा परीक्षेत्र के करीब सैकड़ों मालवाहक ट्रकों के स्वामियों ने एक बैठक कर निर्णय लिया कि न हम अपनी ट्रकों पर ओवरलोड माल न लादेंगे और न ही ओवरलोड चलने देंगे।
इस निर्णय के बाद बड़ी संख्या में ट्रक चालक, मालिक नौतनवा स्थित माल गोदाम जाकर माल माल सामान भेजने वाले ठेकेदार को एक मांग पत्र सौंपते हुए कहां कि लोकल या बाहरी गाड़ियों को किसी भी दशा में ओवरलोड न लादा जाए अन्यथा हम सभी मोटर मालिक ओवरलोड के विरोध में सड़क पर आ जाएंगे। उन्होंने यह भी कहा कि आज से हम सभी संकल्प लेते हैं ना हम ओवरलोड चलेंगे और न औरों को चलने की सलाह देंगे ।
इस बैठक में मुख्य रूप से सरदार बच्चू सिंह, पप्पू लाला, विनय कुमार, अजीत सिंह, कुलदीप सिंह, रामविलास यादव, कमाल खान, आशीष चौबे, संतोष पांडे, राकेश पांडे, शमीम अंसारी, बकरीदन खान, इंसान अली, संजय जायसवाल, नूर अली, मकबूल खान, सौरभ जायसवाल, राजेंद्र सिंह।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश