नौतनवा: ट्रक ऑपरेटर संघ की मांगे हुई पूरी, ठेकेदार ने टेके घुटने
नौतनवा: ट्रक ऑपरेटर संघ की मांगे हुई पूरी, ठेकेदार ने टेके घुटने
आई एन न्यूज़ सोनौली डेस्क: भारत नेपाल के रेल का अंतिम माल गोदाम नौतनवा से माल सामान लोड कर नेपाल जाने वाले मालवाहक ट्रक स्वामियों की भाड़ा बढ़ाने वाली मांग को रेलवे ठेकेदार ने मान लिया है। जिसके कारण आज से नौतनवा रेलवे माल गोदाम से अंडर लोड माल सामान की लोडिंग की कार्रवाई शुरू हो गई है।
बता दे की नौतनवा के कुनसेरवा स्थित गिट्टी मंडी में ट्रक ऑपरेटर कल्याण समिति नौतनवा के अध्यक्ष पप्पू खान की अध्यक्षता में नौतनवा परीक्षेत्र के करीब सैकड़ों मालवाहक ट्रकों के स्वामियों ने रविवार को प्रदर्शन कर निर्णय लिया कि रेलवे माल गोदाम नौतनवा से नेपाल जाने वाली ट्रकों को का भाड़ा बढ़ाया जाए, अन्यथा हम माल नेपाल के लिए नहीं लोड करेंगे।
ऑपरेटर संघ के इस निर्णय से रेलवे ठेकेदार में हड़कंप मच गया, और देर शाम को रेलवे ठेकेदार ने यूनियन के सामने घुटने टेकते हुए अध्यक्ष से मिलकर ट्रकों का भाड़ा बढ़ा दिया। भाड़ा बढ़ाए जाने की सूचना से ट्रक मालिकों में हर्ष व्याप्त है, और लोडिंग की कार्रवाई शुरू कर दी है।
ट्रक आपरेटर कल्याण समिति के अध्यक्ष पप्पू खान ने बताया कि ट्रकों का भाड़ा बढ़ा दिया गया है। जिसके कारण आज से नौतनवा रेलवे माल गोदाम से नेपाल जाने के लिए लोडिंग का कार्य शुरू हो गया है। श्री खान ने कहा कि ट्रक ऑपरेटर कि यह जीत संगठन के एकता की जीत है। उन्होंने सभी को इस जीत की बधाई दी है।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।