सोनौली बॉर्डर: लाखों रुपए की विदेशी गाजा के साथ एक गिरफ्तार
सोनौली बॉर्डर: लाखों रुपए की विदेशी गाजा के साथ एक गिरफ्तार
आई एन न्यूज सोनौली डेस्क:
भारत नेपाल के सोनौली बॉर्डर से सटे पगडंडी मार्ग से नेपाल से भारत आ रहे एक संदिग्ध युवक की तलाशी में सोनौली पुलिस ने उसके पास से लाखों रुपए की कीमत का नेपाली गांजा बरामद कर उसे हिरासत में ले लिया।
खबरों के मुताबिक रविवार को करीब चार बजे सोनौली पुलिस क्षेत्र में गश्त कर रही थी इसी बीच सोनौली कस्बे के एसएसबी रोड से जुड़े एक पगडंडी मार्ग से नेपाल से भारत में आ रहे एक संदिग्ध युवक को रोक कर पुलिस के लोगों ने जांच किया तो उसके पास से नेपाली गाजा बरामद किया जिसका वजन 540 ग्राम बताया गया है।
पुलिसिया पूछताछ में पकड़े गए युवक ने अपना नाम सलीम खान पुत्र अलीशेर खान निवासी गजर जोतिया वार्ड नं0-5 गौतमबुद्ध नगर थाना सोनौली जनपद महराजगंज बताया है।
इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक सोनौली दिनेश कुमार तिवारी ने बताया कि नेपाली गांजा के साथ पकड़े गए युवक एनडीपीएस की धारा में आज सोमवार को चालान कर दिया गया है।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।