नेपाल भैरहवां: भारतीयो को भैरहवां जाने के लिए मिलनी चाहिए सुविधा– श्रीचन्द
नेपाल भैरहवां: भारतीयो को भैरहवां जाने के लिए मिलनी चाहिए सुविधा– श्रीचन्द
आई एन न्यूज़ सोनौली डेस्क: नेपाल भारत के सोनौली बॉर्डर से सटे नेपाल के भैरहवा में स्थित आंख का अस्पताल जो भारत में मशहूर है, और इलाज कराने के लिए बड़ी संख्या में लोग भारत से नेपाल आते हैं।
पड़ोसी देश नेपाल में लॉकडाउन लगने के कारण सोनौली बॉर्डर पर नेपाली प्रशासन ने भारत से नेपाल जाने वालों को कड़ी जांच की प्रक्रिया गुजरना पड़ता है। फिलहाल भारत से नेपाल जाने वाले खासकर पर्यटकों पर पूरी तरह से प्रतिबंध है। लेकिन मानवता के दृष्टिकोण से आंख अस्पताल तक इलाज कराने वाले लोगों को जाने की सुविधा कभी-कभार मिल पा रही हैं। कई बार भारत के विभिन्न महानगरों से आने वाले लोगों को बॉर्डर पर तमाम दुश्वारियां झेलनी पड़ रही हैं। जिसका परिणाम यह होता है कि स्थिति हंगामे की आ जाती है। तब जाकर नेपाली प्रशासन उन्हें नेपाल मैं प्रवेश की अनुमति देता है। इस मामले को लेकर नेपाल भारत मैत्री संघ शाखा बेलहिया के अध्यक्ष श्री चंद गुप्ता कहते हैं कि मानवता के दृष्टिकोण से भैरहवां तक भारतीय नागरिको को जाने की सुविधा मिलनी चाहिए। भैरहवां में ही आंख अस्पताल, मेडिकल कॉलेज तथा अन्य सुविधाएं हैं। जिसके कारण धाराओं तक जाना आवश्यक होता है।
श्री गुप्ता ने कहा कि भारतीय नागरिकों को मेडिकल कॉलेज आख अस्पताल तक जाने की सुविधा मिले इसके लिए मैत्री संघ काठमांडू स्थित भारतीय राजदूत आवास तथा जिला अधिकारी रूपंदेही को पत्र लिखकर मांग करेंगे।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।