महराजगंज जिले के बीडीसी सदस्यों की डांस-मस्ती का वीडियो वायरल
महराजगंज जिले के बीडीसी सदस्यों की डांस-मस्ती का एक और वीडियो वायरल
आई एन न्यूज महराजगंज डेस्क:
महराजगंज जिले में ब्लाक प्रमुख पद के चुनाव की अधिसूचना जारी होते ही जिले का सियासी मिजाज गर्म हो गया है। 12 ब्लाक वाले जनपद से सबसे अधिक मिठौरा ब्लाक प्रमुख पद के चुनाव पर सबकी नजर बनी हुई है। क्योंकि यहां दो पूर्व ब्लाक प्रमुख इस बार चुनाव में उतर गए हैं। इसी बीच मंगलवार को सोशल मीडिया पर एक वीडिया तेजी से वायरल होने लगा। जिसमें मिठौरा क्षेत्र के कुछ बीडीसी सदस्य सदर विधायक जयमंगल कन्नौजिया के साथ नजर आ रहे हैं। महाराजगंज जिले के सदर के भाजपा विधायक जय मंगल कनौजिया यह कहते हुए नजर आ रहे हैं कि पार्टी समर्थित प्रत्याशी ही ब्लाक प्रमुख पद पर निर्वाचित होंगे। वही एक और वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें यही बीडीसी सदस्य डांस करते हुए नजर आ रहे हैं और बीच-बीच में भाजपा विधायक जिंदाबाद के नारे भी लगा रहे हैं। बीडीसी सदस्यों का डांस का वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
मिठौरा ब्लाक से राम हरख गुप्ता जो पहले भी ब्लाक प्रमुख रह चुके हैं। भाजपा ने उन्हें अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया है। लेकिन प्रमुख पद के लेकर वहां दूसरा पक्ष के मैदान में है।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।