नेपाल: भैरहवां में उद्योग, वन तथा वातावरण मन्त्री ने किया पौधारोपण

नेपाल: भैरहवां में उद्योग, वन तथा वातावरण मन्त्री ने किया पौधारोपण

नेपाल: भैरहवां में उद्योग, वन तथा वातावरण मन्त्री ने किया पौधारोपण
आई एन न्यूज/ नेपाल/भैरहवा
संवाददाता /महेश गुप्ता
रुपन्देह जिल्ला ओमसतिया गावपालिका में लायन्स क्लब अफ भैरहवा ग्रीन सिटी द्धारा पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
पौधारोपण कार्यक्रम के प्रमुख अतिथि लुम्बिनी प्रदेश सरकार के उद्योग, वन तथा वातावरण मन्त्री कल्पना पाण्डे रहे ।
इस मौके पर श्री पांडे ने कहा की समाज को परिवर्तन करने के कार्य में लायन्स क्लब अफ भैरहवा ग्रीन सिटी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है । इसकी जितनी भी तारीफ करे उतना ही कम ही कम है ।
मंत्री कल्पना जी ने आज रुपन्देही जिला के ओमसतिया गावपालिका वार्ड न० २ में पौधारोपण कर जन जागरूकता का संदेश दिया ।
इस मौके पर मुख्य रूप से ओमसतिया गावपालिका के अध्यक्ष हीरा केवट (राहुल), डिभिजन वन कार्यालय रुपन्देही के प्रमुख बोधराज सुवेदी, लायन्स क्लब अफ भैरहवा ग्रीन सिटी के अध्यक्ष गोविन्द प्रसाद गिरी, लायन्स क्लब इन्टरनेशनल नवराज न्यौपाने, उमंग देवकोटा, ट्राफिक प्रहरी कार्यालय के प्रमुख दीवस कुमार जी. सी.,ट्राफिक प्रहरी कुमार पौडेल , चन्दन तिवारी,ग्रीन सिटी क्लब के संस्थापक अध्यक्ष शिवनाथ गुप्ता,क्लब के पदाधिकारी नरेश के.सी.,कमल रायमाझी, विजय यादव,धीरज अग्रहरी,मनोज क्षेत्रि ,भीम बहादुर थापा, अमृता गुरुंग,संगीता सिंह, रुकमनी कर्नजीत,ओमनाथ कोहार, वर्नम थापा,बिना पौडेल,रोशन शर्मा,कपिल चापागाई, लगायत सैकड़ों वरिष्ठ नागरिक उपस्थित रहे । कार्यक्रम के संयोजक लक्ष्मी थापा, थानेश्वर पाण्डे ने सञ्चालन किया।

 

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे