पांच किलो गांजा पहुंचाना था नौतनवां, भैरहवां में गिरफ्तार
पांच किलो गांजा पहुंचाना था नौतनवां, भैरहवां में गिरफ्तार
आई एन न्यूज/नेपाल/भैरहवा
रुपन्देही जिला के रोहिणी गावपालिका वडा ३ स्थित बैकुण्ठपुर मे पहाड़ की तरफ से एक नेपाली नंबर की स्कूटी पर लादकर दो युवक गांज लादकर भैरहवा अभी पहुंच ही रहे थे कि नेपाल पुलिस ने वाहन जांच के दौरान स्कुटी मे छिपा कर रखा गया गांजा बरामद कर दोनों युवकों को हिरासत में ले लिया।
जिल्ला पुलिस कार्यालय रुपन्देही के प्रवक्ता प्रहरी नायब उपरीक्षक) सत्यनारायण थापा ने बताया है कि इलाका प्रहरी कार्यालय धकधई के प्रमुख प्रहरी नायब निरीक्षक एक्क बहादुर नेपाली के साथ एक टीम मुख्य मार्ग पर बुधवार को जांच का रही थी। इसी दौरान दो युवक स्कूटी पर सवार होकर पहुंचे और जब उनकी जांच किया गया तो स्कूटी में छिपा कर रखा गया मादक पदार्थ गांजा बरामद किया गया। जिसका वजन 5 किलोग्राम है। पकड़े गए दोनों युवक नेपाल भैरहवा सिद्धार्थनगर नगरपालिका वडा ८ निवासी राजकुमार और रविन गुुरुग को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस सूत्रों ने अभी बताया है कि पकड़े गए दोनों युवक उक्त मादक पदार्थ गांव जाखू भारत के नौतनवा कस्बे में भेजने की योजना में थे। दोनों युवकों से पुलिस पूछताछ करने में जुटी है।