कोरोना के खात्मे के लिए वैक्सीनेशन जरूर कराए– गुड्डू खान
कोरोना के खात्मे के लिए वैक्सीनेशन जरूर कराए– गुड्डू खान
आई एन न्यूज नौतनवां डेस्क: पिहले सप्ताह से नौतनवा नगर पालिका अध्यक्ष गुड्डू खान के प्रयास से नौतनवा नगर में चल रहे वार्ड टू वार्ड कोविड वैक्सीनेशन अभियान के तहत आज वार्ड नं0 10 शास्त्री नगर, वार्ड नं0 11 मौलाना आजाद नगर व वार्ड नं0 12 सिद्धार्थ नगर में चल रहे कोविड टीकाकरण कैम्प का शुभारम्भ पालिका अध्यक्ष ने रिबन काटकर किया।
इस अवसर पर पालिका अध्यक्ष ने कहां कि “देश के प्रधानमंत्री देशवासियों के बेहतर स्वास्थ्य के लिए दिन रात प्रयासरत है।वर्तमान समय की मांग हैं कि कोरोना महामारी के खात्मे के लिए सभी लोग वैक्सीनेशन सेन्टर पहुचकर टीका अवश्य लगवाए।
इस मौके पर शाहनवाज खान, वार्ड सभासद संजय पाठक, रोहित चौहान (प्रति),अजय दूबे (प्रति), अशोक कुमार, ए0एन0एम0 मीरा सिंह,दुर्गावती देबी,आरती देबी, किरन देबी आंगनबाड़ी कार्यकत्री ममता चौहान,माया जायसवाल, मंजूबाला पाठक,गंगोत्री देबी स्वास्थ विभाग की प्रज्ञा, नशरीन बानो,रचना, निकिता के अलावा बड़ी संख्या में वार्डवासीयो ने बढ़-चढ़ कर सहयोग किया।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।