ब्लॉक प्रमुख चुनाव: लक्ष्मीपुर ब्लाक में दो उमीदवार के बीच शुरू हुआ घमासान
ब्लॉक प्रमुख चुनाव: लक्ष्मीपुर ब्लाक में दो उमीदवार के बीच शुरू हुआ घमासान
आई एन न्यूज लक्ष्मीपुर डेस्क:
लक्ष्मीपुर ब्लाक में क्षेत्र पंचायत अध्यक्ष के दाखिल 7 पर्चो में से 5 पर्चे वापस हो गये हैं। अब दो उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। जिसमें पूर्व सभापति गणेश शंकर पांडेय की बहू अंजली पाण्डेय व इंद्रावती पाठक सामिल हैं।
बताते चले कि अंजली पांडेय 4 सेट में पर्चा दाखिल किया था। शुक्रवार को 3 वापस ले लिया। दूसरी तरफ इंद्रावती पाठक ने 2 पर्चा भरा था। जिसमे से 1 वापस ले लिया। जबकि अर्चना पांडेय 1 पर्चा भरा था जिसे वापस ले लिया। अब दो उम्मीदवारों में जोरदार टक्कर है। इस मौके पर कई थानों की पुलिस मौजूद रही।
महराजगंज उ०प्र०