नौतनवा ब्लाक प्रमुख चुनाव, कड़ी सुरक्षा के बीच 50 प्रतिशत मतदान,पहुंचे डीएम,एसपी
नौतनवा ब्लाक प्रमुख चुनाव, कड़ी सुरक्षा के बीच 50 प्रतिशत मतदान,पहुंचे डीएम,एसपी
आई एन न्यूज़ नौतनवा डेस्क: नौतनवा विकासखंड से ब्लॉक प्रमुख पद के लिए सपा भाजपा दोनों दल के प्रत्याशी चुनावी जंग का आज मतदान के बाद परिणाम आना है। जिसको लेकर प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है। डीएम, एसपी मौके पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लिए है। जब कि नौतनवा विकास खंड कार्यालय पुलिस छावनी में तब्दील है। दंगा नियंत्रण वाहन को लेकर अग्निशमन यंत्र और कई थाने की पुलिस फोर्स पूरे अलर्ट मोड में है। अबतक करीब12.30 बजे तक 50 प्रतिशत मतदान हो चुके ह्रै।
शातिं व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस ने दोनो दलो के दो रास्ते दिए है। एक दल के बीडीसी पूरब की तरफ से दुसरे दल के लोग पश्चिम की तरफ से मतदान के लिए पहुंच रहे है। भीड़ को नियंत्रण करने के लिए पुनिस ने मतदान स्थल से दो सौ मी० तक रास्ते को पूरी तरह से खाली है।शांति प्रिय ठंग से मतदान चल रहा है।
महराजगंज उ०प्र०।