नौतनवा ब्लाक प्रमुख चुनाव: मनदान समाप्त,मतगणना शुरु
नौतनवा ब्लाक प्रमुख चुनाव: मनदान समाप्त,मतगणना शुरु
आई एन न्यूज नौतनवा डेस्क; नौतनवा ब्लाक मुख्यालय पर 115 मतदान हो चुके है जब कि कुल 116 वीडीसी मतदाता है।एक मतदाता अपना मतदान नहीं कर सका। पुलिस फोर्स ने तीन बजे ब्लाक के मुख्य द्वार को बंद कर दिया गया है। और मतगणना की तैयारी शुरु हो गयी है। पुलिस सड़क पर मार्च कर रही है। बरवाभोज के महिला वीडीसी ने अपना मतदान नहीं किए जाने की खबर है। एसडीएम ,सीओ,वीडिओ,तथा सपा,भाजपा के प्रत्यासी सहित बड़ी संख्या मौजूद है।
महराजगंज।