नौतनवां: हंगामे, नारेबाजी के बाद भाजपा मना रही जीत की खुशी।
नौतनवां: हंगामे, नारेबाजी के बाद भाजपा मना रही जीत की खुशी
आई एन न्यूज नौतनवां डेस्क.:
नौतनवा ब्लाक से ब्लाक प्रमुख पद के भाजपा प्रत्यासी राकेश मदेशिया के विजयी होने की सूचना के बाद सपा के लोग आक्रोशित हो गए और भाजपा सपा दोनो दल प्रर्दशन और नारेबाजी करते हुए मतगणना गेट पर पहुंच गए री काउटिंग की मांग करने लगे। पुलिस ने बड़े ही सूझ बूझ से स्थिति को सम्भाल लिया।
राकेश भाजपा समर्थक जीत की खुशी गुलाल अबीर उडाकर मना रहे है।
56 मत भाजपा राकेश को मिला,5 4 सपा को मिला,5 अवैध मत पड़ा। इस तरह राकेश को विजयी घोषित किया गया है।
महराजगंज उ०प्र०।