सोनौली चौकी प्रभारी रहे रितेश के परिजनों को पुलिस ने किया आर्थिक सहयोग
सोनौली चौकी प्रभारी रहे रितेश के परिजनों को पुलिस ने किया आर्थिक सहयोग
आई एन न्यूज़ महराजगंज डेस्क:
पुलिस अधीक्षक महराजगंज प्रदीप गुप्ता द्वारा मृतक उoनिo रितेश राय (चौकी प्रभारी सोनौली) के परिजनों को आर्थिक सहायता के रूप में 26,25000 (छब्बीस लाख पच्चीस हज़ार रुपये) का चेक सुपुर्द किया गया।पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता द्वारा मृतक उoनिo(चौकी प्रभारी सोनौली) के परिजनों को आर्थिक सहायता हेतु जनपद महराजगंज के समस्त पुलिस अधिकारी /कर्मचारियों से स्वेछा से अपने वेतन से एक दिन का वेतन का योगदान देने का आग्रह किया था, जिसके फलस्वरूप जनपद महराजगंज पुलिस के समस्त अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा स्वेच्छा से आर्थिक सहायता के रूप में कल 26,25000 (छब्बीस लाख पच्चीस हज़ार) रूपये का योगदान किया। यह धनराशि पुलिस अधीक्षक द्वारा मृतक के माता जी को 13,12500 (तेरह लाख बारह हज़ार पांच सौ रुपये) का चेक तथा पत्नी को 13,12500 (तेरह लाख बारह हज़ार पांच सौ रुपये) का चेक सुपुर्द किया गया।
पुलिस अधीक्षक के इस सराहनीय कार्य की पूरे पुलिस महकमे में प्रशंसा हो रही है। महाराजगंज उत्तर प्रदेश।