नेपाल की ओली सरकार को सुप्रीम कोर्ट का बड़ा झटका
नेपाल की ओली सरकार को सुप्रीम कोर्ट का बड़ा झटका
आई एन न्यूज़ काठमांडू /
नेपाल पड़ोसी राष्ट्र नेपाल में लंबे वक्त से चला आ रहा राजनीतिक नेतृत्व का संकट अब खत्म होता दिख रहा है। नेपाल के सुप्रीम कोर्ट के एक आदेश से वहां की केपी शर्मा ओली सरकार को बड़ा झटका लगा है। सुप्रीम कोर्ट ने अपने आदेश में साफ किया कि अगले 28 घंटे में शेर बहादुर देउबा को नेपाल का नया प्रधानमंत्री नियुक्त किया जाए। इत आहेश के बाद नेपाल की राजनीतिक गलियारों में हड़कंप मच गया है।
राजनीतिक नेतृत्व के संकट से जूझ रहे नेपाल के लिये सुप्रीम कोर्ट का यह आदेश बेहद अहम है। नेपाली सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को देश में तुरंत नई सरकार बनाने के लिए कहा है। सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया है कि अगले 28 घंटे में नेपाल कांग्रेस के प्रमुख शेर बहादुर देउबा को अगला प्रधानमंत्री नियुक्त कर दिया जाए।
बताते चले की नेपाली की केपी शर्मा ओली की अगुवाई वाली मौजूदा सरकार ने पिछले पांच महीने में दूसरी बार सदन में बहुमत खोया है, ऐसे में नेपाली सुप्रीम कोर्ट की पांच सदस्यों की संवैधानिक पीठ ने निर्देश दिया है कि 28 घंटे के भीतर नेपाली कांग्रेस के प्रमुख शेर बहादुर देउबा को प्रधानमंत्री नियुक्त किया जाए। इससे पहले नेपाल की राष्ट्रपति बिद्या देवी भंडारी ने मई में 275 सदस्यों की संसद को भंग कर दिया था, जिसके बाद नवंबर में चुनाव की तारीखों का ऐलान किया गया। राष्ट्रपति के इस फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में कई याचिकाएं दायर की गई थीं, जिस पर सुप्रीम कोर्ट ने यह ताजा आदेश दिए है।