नेपाल: प्रधान मंत्री शेर बहादुर देउबा ने पद और गोपनीयता की ली शपथ
नेपाल: प्रधान मंत्री शेर बहादुर देउबा ने पद और गोपनीयता की ली शपथ
आई एन न्यूज काठमांडू डेस्क:
नेपाल के नवनियुक्त प्रधान मंत्री शेर बहादुर देउबा ने पद और गोपनीयता की शपथ आज ले लिए है।
बता दे की देउबा ने आज मंगलवार की शाम को शीतल निवास में आयोजित एक विशेष समारोह में राष्ट्रपति विद्यादेवी भंडारी के समक्ष पद एवं गोपनीयता की शपथ ली।
बताते चले की सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद मंगलवार दोपहर को राष्ट्रपति भंडारी ने देउबा को प्रधानमंत्री नियुक्त किया। राष्ट्रपति भंडारी ने प्रधानमंत्री की नियुक्ति में संविधान के अनुच्छेद का उल्लेख नहीं किया है। क्या आज शेर बहादुर देउबा प्रधान ने पद की शपथ लेते हुए कार्य भार संभाल लिया है। हालांकि शपथ ग्रहण समारोह मे पूर्व प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली मौजूद नहीं रहे उन्होंने इस कार्यक्रम का बहिष्कार किया। (सूत्र)