सोनौली: भेड़ो का राजा जब युद्ध के लिए उतरा मैदान में तो मच गई भगदड़- देखें वीडियो

सोनौली: भेड़ो का राजा जब युद्ध के लिए उतरा मैदान में तो मच गई भगदड़- देखें वीडियो

सोनौली: भेड़ो का राजा जब युद्ध के लिए उतरा मैदान में तो मच गई भगदड़- देखें वीडियो

सोनौली: भेड़ो का राजा जब युद्ध के लिए उतरा मैदान में तो मच गई भगदड़- देखें वीडियोआई एन न्यूज़ सोनौली डेस्क:
आज हम आपको एक ऐसी खबर का सीधा प्रसारण दिखाने जा रहे हैं, जो आपने शायद कभी देखी नहीं होगी। जब भेड़ों का राजा युद्ध के लिए मैदान में उतर गया तो भेड़ों में भगदड़ मच गई और फरेंदा लेहड़ा मंदिर के भेड़ को वॉक ओवर दे दिया गया।

सोनौली कोतवाली क्षेत्र के श्यामकाट गांव के बगीचे में आज बुधवार की दोपहर को भारत और नेपाल के दूरदराज से बड़ी संख्या में भेड़ पशुपालक अपने लड़ाकू भेड़ के साथ आज यहां मौजूद रहे। करीब दर्जन राउंड चले लड़ाकू भेड का घंटों अपने सामने भेड़ों के बीच भिड़ंत प्रतियोगिता चला। इस प्रतियोगिता में करीब आधा दर्जन भारत के तो करीब आधा दर्जन नेपाल के भेड़ पशु विजई घोषित किए गए ।
इसके लिए विधिवत एक निर्णयक टीम नियुक्त किया गया था जो खेल का पूरा संचालन कर रहा था।
भेड़ महासंग्राम प्रतियोगिता देखने के लिए सरहदी क्षेत्र से बड़ी संख्या में लोग वहां मौजूद रहे। दर्शकों ने खूब आनंद लिया और समय-समय पर ताली बजा कर भेड़ और उनके पालकों का उत्साहवर्धन करते रहे।’
हालांकि इस कार्यक्रम के मुख्य दर्शक शिवम त्रिपाठी अध्यक्ष नगर पंचायत सोनौली प्रतिनिधि रहे। बड़ी संख्या में उपस्थित दर्शकों के बीच शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रभारी निरीक्षक सोनौली भी पूरे दलबल के साथ मुस्तैद रहे, और उन्होंने भी इस प्रतियोगिता का आनंद लिया। भेड़ महासंग्राम प्रतियोगिता के संयोजक श्यामकाट के पूर्व प्रधान एवं सभासद प्रेम यादव रहे। जबकि इनके साथ बड़ी संख्या में उत्साह वर्धन के लिए सोनौली के वरिष्ठ समाजसेवी पप्पू सिंह, सोनू गुप्ता, बेचन प्रसाद, राजकुमार नायक, प्रदीप नायक, अमीर आलम,अफरोज खान, आशुतोष त्रिपाठी सहित बड़ी संख्या में नगरपंचायत क्षेत्र के प्रतिष्ठित नागरिक मौजूद रहे।
महराजगंज उ०प्र०

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे