सरकार के विरोध में तहसील का घेराव, कुंवर आवास पर सपाइयो का जमावड़ा शुरु
सरकार के विरोध में तहसील का घेराव, कुंवर आवास पर सपाइयो का जमावड़ा शुरु
आई एन न्यूज नौतनवां डेस्क:
ब्लॉक प्रमुख एवम जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनावों में भाजपा सरकार द्वारा की गई धांधली से लोकतंत्र की हत्या के विरोध में समाजवादी पार्टी आज सड़क पर उतरते हुए नौतनवा तहसील का घेराव करने का ऐलान किया है। जिसको लेकर सपाई बड़ी संख्या में नौतनवा स्थित कुंवर आवास पर एकत्रित होना शुरू हो गए हो गए है।
आज गुरुवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आवाहन पर प्रदेश व्यापी आन्दोलन के क्रम में नौतनवा के पूर्व विधायक मुन्ना सिंह के नेतृत्व में नौतनवा तहसील का घेराव करने का निर्णय नौतनवा विधानसभा के समाजवादी पार्टी के नेताओं ने लिया है।
कार्यक्रम का नेतृत्व समाजवादी पार्टी के पूर्व सांसद महाराजगंज कुंवर अखिलेश सिंह स्वंय करेंगे।
कुंवर आवास से करीब 1:00 बजे बड़ी संख्या में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता कुंवर अखिलेश सिंह तथा मुन्ना सिंह के नेतृत्व में पैदल मार्च कर नारेबाजी करते हुए नौतनवा तहसील परिसर में पहुंचेंगे तहसील का घेराव कर सभा को संबोधित करते हुए राज्यपाल को संबोधित एक मांग पत्र एसडीएम नौतनवा को सौपेगें।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।