सोनौली में 45 वर्षीय अज्ञात युवक की मिली लाश
सोनौली में 45 वर्षीय अज्ञात युवक की मिली लाश
आई एन न्यूज सोनौली डेस्क:
भारत नेपाल सीमा पर स्थित कस्बा सोनौली के होटल निरंजना के ठीक सामने गली में एक लगभग 45 वर्षीय अज्ञात युवक की लाश मिली है। सोनौली पुलिस ने लाश को अपने कब्जे में लेते हुए पीएम के लिए भेज दिया है।
खबरों के मुताबिक गुरुवार की सुबह गस्त के दौरान सोनौली पुलिस को होटल निरंजना की गली में एक व्यक्ति की लाश मिली। लाश की पुलिस ने बारीकी से जांच किया, किंतु मृतक व्यक्ति के शरीर पर किसी तरह का कहीं कोई चोट का निशान नहीं दिखा। उसके उपरांत पुलिस ने लाश की पहचान कराने के लिए काफी प्रयास किया। किंतु लाश की पहचान नहीं हो पाई। लाश को अज्ञात मानते हुए विधिक कार्रवाई के बाद उसे पोस्टमार्टम के लिए पुलिस ने भेज दिया है।
इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक सोनौली दिनेश कुमार तिवारी ने बताया कि एक अज्ञात लाश मिली है । पहचान नहीं हो सकी है। पहचान कराने का प्रयास किया जा रहा है। आवश्यक कार्रवाई के बाद लाश को पोस्टमार्टम के लिए महाराजगंज भेज दिया गया है। मृतक चेकदार टी शर्ट पहने हुए है।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।